लखीमपुर-खीरी। सपा जिला महिला सभा एवं युवजन सभा की
मासिक बैठक जिलाध्यक्ष शशांक यादव की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुयी।
बैठक दिव्या सिंह-अजय सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि
महिलाओ और युवाओ को 1977 का लोकसभा का इतिहास दोहराना होगा, चुनाव मे विपक्षियो को
मुुंहतोड़ जवाब देकर जनपद की दोनो सीटों को जिताकर नेताजी को हर हाल मे देश की
बागडोर देने की सौगन्ध खाना होगा। तभी देश का विकास सम्भव है और जनता को लाभान्वित
किया जा सकता है। जिलाध्यक्ष शशांक यादव ने पदाधिकारियो से कहा कि सिर्फ 39 दिन
चुनाव के है अभी से क्षेत्र मे जुट जायें और अपनी समाजवादी पार्टी की ताकत दिखाकर
दोनो सीटें देश की सर्वोच्च पंचायत लोकसभा मे पहंुचाने का ईमानदारी से कार्य करें।
मासिक बैठक मे
विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य मे सुमित्रा यादव और प्रभा वर्मा का सम्मान किया
गया। बैठक मे अजय सिंह, निसार महलूद, तृप्ति अवस्थी, प्रीती अवस्थी, सुमित सिंह,
शाबिया खां, नाजिम खां, रुखसार, निर्मला, अभय सिंह व निर्मला समेत अन्य ने भी बैठक
को सम्बोधित किया।
Post a Comment