लखीमपुर-खीरी। चुनाव आयोग द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता की घोषणा होने
के बाद भी जनपद की नव सृजित तहसील मितौली के मुख्यालय पर लगे राजनैतिक दलों के
होंर्डिंग पोस्टर व बैनर खुले आम आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैे।
ज्ञात हो कि उप जिलाधिकारी व
तहसीलदार मितौली व विकास खण्ड कार्यालय क सामने रोेड के समीप विजली के खम्भो व
दीवारों पर लगे राजनैतिक पार्टियों के नेताओं की
होर्डिगें चुनाव आयोंग के आदर्श
आचार संहिता की खुले आम धज्जियां उड़ा रही है। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देर्शो के
बावजूद चुनाव आचार संहिता के निर्देशो का स्थानीय अधिकारियों द्वारा पालन न किए
जाने के कारण होर्डिंगे स्थानीय प्रशासन की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लगा रही
है।
जबकि कस्ता कस्बे में लगी
राजनैतिक पार्टियों की होर्डिगे थाना प्रभारी मितोैली ने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक
के निर्देर्शो के तहत उतरवा दी गईं। किन्तु मितौली मुख्यालय पर राजनैतिक पार्टियों की होर्डिगे आज भी लगी है।
Post a Comment