लखीमपुर-खीरी। बिना परमीशन बैंड बाजे के साथ जुलूस निकालने के मामले में
भाजपा विधायक व खीरी लोक सभा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी समेत पांच लोगों को नामजद
करते हुए करीब पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ अचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट जनपद
के थाना निघासन मे प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर दर्ज हुयी।
थाना निघासन के प्रभारी निरीक्षक
इंद्रदेव सिंह यादव ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले भाजपा विधायक तथा खीरी लोकसभा
प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी ने बिना परमीशन बैंड बाजे तथा गुलाल के साथ सिंगाही रोड
स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से मुख्य चैराहे तक बैंड बाजे के साथ जुलूस निकाला था।
इस मामले की वीडीयोग्राफी कराने के बाद रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी गई थी।
चुनाव आयोग के निर्देश पर इंद्रदेव सिंह यादव की तहरीर पर अजय मिश्र टेनी, सरस्वती
शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य संगम लाल मिश्रा, शशी श्रीवास्तव, बैनामा लेखक अशोक
तिवारी, जयप्रकाश समेत करीब पचास अज्ञात लोगों के खिलाफ अचार संहिता का उल्लंघन
करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
إرسال تعليق