साइकिल पर सवार हुए बसपा के पूर्व अध्यक्ष व आप के जिला संयोजक



 लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शशांक यादव, लोकसभा खीरी प्रत्याशी रवि प्रकाश वर्मा, विधायक उत्कर्ष वर्मा, विधायक श्रीनगर राम सरन, गीता सिंह जनपद की सहप्रभारी ने प्रदीप गौतम पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा और ओम प्रकाश पटेल संयोजक आम आदमी पार्टी को माला पहनाकर समाजवादी पार्टी कार्यालय में स्वागत किया।

 प्रदीप गौतम और ओम प्रकाश पटेल ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि हम सब लोग मिलकर रवि प्रकाश वर्मा को हर हाल में देश की सबसे बड़ी पंचायत लोकसभा में पहुंचाने का कार्य कर नेता जी मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री बनाना ही हमारा मकसद है।

प्रेस वार्ता में निसार महलूद प्रान्तीय नेता, भूपेन्द्र प्रताप वर्मा, विनोद गुप्ता, तृप्ति अवस्थी, लक्ष्मी नरायन यादव, उदयभान यादव, फैसल खां, परागदत्त गुप्ता, श्रीराम दलित, हरजीत सिंह, सुमित यादव, रियाजुल्ला खां, जितेन्द्र वर्मा, लालू अंसारी, मनोज वर्मा, रामनिवास केवट, राहुल चैरसिया आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم