जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित





लखीमपुर-खीरी। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप चैहान ने बताया कि खेल निदेशालय के तत्वाधान में जिला खेल सचिवालय द्वारा एक दिवसीय जूनियर फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 इस प्रतियोगिता मे जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आयी छः टीमो ने प्रतिभाग किया। जिसमें गाॅंधी विद्यालय इण्टर कालेज, लखीमपुर, वाई डीइण्टर कालेज ओयल, गुरूनानक इण्टर कालेज लखीमपुर, धर्मसभा इण्टर कालेज लखीमपुर, पीके इण्टर कालेज लखीमपुर, स्टेडियम स्पोर्ट लखीमपुर। प्रतियोगिता का उदघाटन जिला खेल अधिकारी व खेल सचिव परगट सिंह द्वारा किया गया। प्रथम मैच धर्मसभा इण्टर कालेज और वाईडी इण्टर कालेज ओयल के मध्य हुआ। जिसमे धर्मसभा की टीम विजेता रही।

सेमी फाइनल मैच गाॅधी विद्यालय व धर्मसभा के बीच हुआ जों गाॅधी विद्यालय ने मैच जीतकर फाइनल मे जगह बनायी। दूसरा सेमी फाइनल मैच स्टेडियम व पीके इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमे स्टेडियम की टीम ने ट्राईव्रेकर मे 03-01 से जीतकर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मैच स्टेडियम व गाॅधी विद्यायलय के मध्य खेला गया। जिसमे गाॅधी विद्यालय 02-0 विजय हासिल की।

विभिन्न प्रतिभागियों को अपर जिलाधिकारी हरिकेश चैरसिया ने अपने सम्बोधन मे प्रतिभागियों से कहा कि इसी तरह भविष्य मे भी आगे बढ़ने के लिए अच्छे प्रदर्शन की जरूरत है, चाहे वह खेल का मैदान हो चाहे शिक्षा का मन्दिर हो हर कार्य मे रूचि और परिश्रम की आवश्यकता होती है। इसके पश्चात अपर जिलाधिकारी द्वारा विजेता उपविजेता टीमों के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर आर्शीवाद प्रदान किये। निर्णायक की भूमिका मे राम किशोर सैनी, हृदयराम, मो इरफान मलिक, मो शाकिर अली, मुशीर अहमद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post