मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री बनाना ही हमारा मकसद : कार्तिक





लखीमपुर-खीरी। लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता कार्तिक तिवारी एवं देवेन्द्र सिंह भदौरिया ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि अखिलेश यादव के निर्देशानुसार मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश यादव ने जो हमे जिम्मेदारी दी है उसे हर हाल में निभाएंगे।

 पार्टी की नीतियां-योजनाएं जनपद के दोनों लोकसभा क्षेत्रों में जाकर उपलब्धियों को गांव-गांव कस्बे, शहरों में बताकर रवि प्रकाश वर्मा व आनंद सिंह भदौरिया को देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाकर नेताजी को प्रधानमंत्री बनाना ही हमारा मकसद है। समाजवादी पार्टी उ प्र के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रान्तीय नेता निसार महलूद को खीरी लोकसभा में कार्य करने हेतु दिशा-निर्देश दिये है।

प्रेसवार्ता में निसार महलूद, अनिल शुक्ला, अजय सिंह, मो हनीफ खां, शर्मा चैधरी, पशुपतिनाथ शुक्ला, लक्ष्मी नरायन कश्यप, राजू खां, देवेन्द्र तिवारी, जगदीश लोधी, राजू राइनी, अंशुमान पटेल, विजेन्द्र भारती, शम्भू यादव, लक्ष्मी यादव, फिरोज अहमद, सुशीला राज, विकास मिश्रा, लालू अंसारी, रियाजुल्ला खां, रामनिवास केवट, कल्लू खां, राहुल चैरसिया आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post