लखीमपुर-खीरी। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव दयाल के
नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक रैली निकाली गयी।
रैली कलेक्ट्रेट परिसर से चलकर रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होकर हमदर्द
तिराहा, बड़ा चैराहा, संकटा देवी चैराहा, रेलवे स्टेशन रोड, बस स्टैण्ड (रोडवेज)
होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर मे ही समाप्त हुयी। रैली का उददेश्य मतदाताओं को मतदान
हेतु प्रेरित करना था। रैली के साथ ‘मतदाता जागरूकता रथ‘ से बजते गीत चलो देने
वोट‘ आने जाने वालों को आकर्षित कर रहे थे। रैली के दौरान जिला मजिस्ट्रेट व जिला
निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से कहा कि मताधिकार का प्रयोग न करना कर्तब्यों से
पलायन है। सुद्रढ़ लोकतंत्र हेतु मतदान अवश्य करें।
उन्होंने सभी से निर्भय होकर मतदान करने की बात कही साथ ही किसी भी समस्या
पर हेल्पलाइन नं0 05872-271127 पर बात करने को कहा। करीब दो घंटे तक शहर के मुख्य
मार्गों पर रही इस रैली मे लोग ‘मतदान मे हैं दम, मतदान से हैं हम‘ ‘शत-प्रतिशत
मतदान नैतिक मतदान‘ आदि नारे लिखी तख्ती लेकर चल रहे थे। इस आयोजन का मुख्य
उददेश्य भारत निर्वाचन आयोग की मंशा अनुरूप शत- प्रतिशत मतदान हेतु उन्हें प्रेरित
करना था जो मतदाता है।
Post a Comment