लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने जनपद वासियों को ‘होली‘ के त्यौहार
पर शुभकामनायें दी है।
उन्होंने कहा कि रंगों का पर्व, ‘‘होली एकता, प्रेम एवं सदभाव‘‘ का
त्यौहार है इसे शांतिपूर्ण तरीके से इस तरह मनायें कि किसी की भावनायें आहत न हो।
किसी को जबरन रंग न लगायें एवं होली खेलते समय किसी ऐसी वस्तु का प्रयोग न करें जो
आंखों अथवा शरीर की त्वचा हेतु हानिकारक हो।
जिलाधिकारी ने अपेक्षा की है कि जब आप होली खेलते हुये एक दूसरे के गले
मिलें तो अपने साथियों को मतदान हेतु भी प्रेरित करे। क्योंकि जिस तरह घर एवं
परिवार के प्रति अपने कर्तब्यों के दृष्टिगत हम त्यौहार मनाते है। उसी तरह से
लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने हेतु मतदान भी हमारा नैतिक कर्तब्य है।
मतदान के प्रति उदासीनता कर्तब्य से पलायन करना होगा। घरों मे यदि त्यौहार
से उल्लास एवं उमंग का वतावरण बनता है तो मतदान करने से देश के लिये उन्नति का
मार्ग प्रशस्त होता है।
Post a Comment