लखीमपुर-खीरी। जनपद के मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम गणेश पुर व कस्ता के
बीच ममरी रोड पर एक टाटा सफारी तेज रफ्तार में अनियन्त्रित होकर सड़क के किनारे खाई
में जा गिरी।
गाड़ी में सवार धौरहरा लोक सभा के
सपा प्रत्याशी आनन्द भदौरिया के भाई अभिषेक भदौरिया व चालक गम्भीर रूप से घायल हो
गए।
सूचना पाकर पुलिस पिकेट के
आरक्षियों द्वारा घायलों को शीघ्र ही जिला चिकित्सालय भेज कर इलाज कराया गया।
डाक्टरों का कहना है कि चालक की हालत काफी गम्भीर बनी हुई है।
Post a Comment