लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील गोला गोकर्णनाथ मे भारत विकास परिषद व
प्रधानाचार्य प्रबन्धक कल्याण समिति के तत्वाधान में नगर पालिका परिषद से एक
मतदाता जागरुकता रैली का शुभारम्भ किया गया।
रैली को उपजिलाधिकारी एसपी सिंह
ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। रैली में नगर के नेता जी सुभाष चन्द्र बोस
मान्टंेसरी, पुरुषोत्तम बाल विद्या मन्दिर, फलक चिल्ड्रेन एकेडमी, प्रकाशदीप व
बाबूराम के बच्चों ने नगर के लखीमपुर रोड़, खुटार रोड़,अलींगज रोड, मोहम्मदी रोड़ पर
पथ भ्रमण करते हुए शत-प्रतिशत मतदान करें, आओं मतदान करें, जैस नारों को बुलंद
किया।
रैली में नन्हे मुन्ने बच्चों ने
नगरवासियों को अपने मत का अधिकार समझते हुए शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित
किया।
इस मौके पर शैलेन्द्र सक्सेना, अनुज खरे, आलोक,संजय तिवारी, हुलास राम,
महेन्द्र वर्मा,शत्रोहन मिश्रा, पंकज रस्तोगी, रुपम तिवारी, प्रसून टण्ड़न, राज
कुमार सक्सेना,ज्ञानेन्द्र सक्सेना, ओपी श्रीवास्तव, राजकिशोर सहित नगर पालिका
परिषद के वरिष्ठ लिपिक राजेश बाजपेई, उमाशंकर वर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद
रहे।
Post a Comment