सौन्दर्यीकरण मे अनियमितता पर ग्रामीणों ने काटा हंगामा





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी की तहसील निघासन के अंतर्गत गांव लुधौरी में शमशान घाट के सौंदर्यीकरण में अनियमियताओं को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा काटते हुए काम बंद कराते निर्माण के लिए आया पीला ईंटा वापस करा दिया।

 ज्ञात हो कि जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत लुधौरी में करीब ३२ मजरे है। भाजपा के क्षेत्रीय विधायक अजय मिश्र टेनी ने बड़ी ग्राम पंचायत होने के नाते लुधौरी स्थित शमशान घाट में सौंदर्यीकरण के साथ ही भूमि समतली के लिए लाखों रूपए अपनी निधि से दिया था। ग्रामीण अमित यादव, विनीत कुमार  श्रीवास्तव, वीरेंद्र मिश्रा, खेलकुमार मौर्य, सकटू आदि का आरोप है कि ठेकेदार ने पीला ईंटा प्रयोग करने के लिए एक ट्रक ईंटा मंगवाया था। पीला ईंटा होने के कारण ग्रामीणों ने हंगामा काटते हुए इसकी सूचना क्षेत्रीय विधायक अजय मिश्र टेनी को दी।

 जिस पर विधायक ने ठेकेदार आशीष कुमार सिंह पर ग्रामीणों द्वारा लगाए गए अनियमियताओं के आरोप की पुष्टि करते हुए पीला ईंटा वापस करने को कहा। उधर ठेकेदार का कहना है कि लुधौरी में राजनीति अधिक होने के कारण यहां कार्य करा पाना संभव नहीं है, ईंटा पहुंचा ही था कि राजनीति शुरू हो गई।



Post a Comment

أحدث أقدم