लखीमपुर-खीरी। लखीमपुर टैक्स बार एसोशिएसन के द्वारा स्थानीय वाणिज्य कर विभाग
मे बार और बेन्च का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर एसोशिएसन के सभी
पदाधिकारियों व सदस्यों ने अधिकारियो से गले मिलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनायें
दी।
होली मिलन समारोह मे वाणिज्य कर विभाग
के डिप्टी कमिश्नर अमित पाठक व एस बी सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि कर निर्धारण
वर्ष 2012-13 के फार्म 26 जमा करने की अंतिम तिथि शासन द्वारा तीस जून तक बढ़ा दी गई
है। अतः वाणिज्य कर विभाग मे पंजीकृत सभी व्यापारी अपना वार्षिक रिटर्न फार्म 26 पर
भरकर वाणिज्य कर विभाग मे जमा करा दें। ऐसा न करने पर शासन द्वारा रुपया दस हजार के
अर्थदण्ड का प्राविधान भी किया गया है और जिसमे किसी प्रकार की कोई छूट अनुमन्य नहीं
है।
होली मिलन समारोह मे बोलते हुए विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संजय शुक्ल ने सभी
पंजीकृत व्यापारियों से अपील की कि वह अपना स्वीकृत कर समय से जमा करें जिससे शासन
की मंशानुसार लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व की वसूली हो सके। सभी व्यापारी समय से अपना
मासिक या त्रैमासिक रिटर्न फाइल करें और होने वाली परेशानियों से बचें। इस समारोह मे
जमकर हास्य परिहास्य भी हुआ।
समारोह के दौरान वाणिज्य कर विभाग की असिस्टेन्ट कमिश्नर आकांक्षा शुक्ला,
कृष्ण कुमार, डा अनन्त राम, सचल दल के ए सी वीरेन्द्र गहराना, पलिया वाणिज्य कर विभाग
के असिस्टेंट कमिश्नर राजनाथ तिवारी के अलावा लखीमपुर खीरी व पलिया के वाणिज्य कर अधिकारी
एस एस सिंह, एम पी पाठक, अशोक यादव, कुमार गौरव व पंकज सुमन सहित कर अधिवक्ता संघ के
अध्यक्ष ए एम जाफरी, व अधिवक्ता एस एन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, वी के पाण्डेय, मो अनीस,
संदीप गुप्ता, सहित कर अधिवक्ता संघ के तमाम पदाधिकारी व सदस्य तथा वाणिज्य कर विभाग
के सभी कर्मचारी शामिल रहे।
Post a Comment