लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के मितौली क्षेत्र मे भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेखा
वर्मा को धौरहरा संसदीय क्षेत्र का प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा प्रमुख राजनाथ का
आभार व्यक्त करते हुए बैठक कर खुशी जाहिर की।
भाजपा कस्ता विधान सभा प्रभारी
स्वयंप्रकाश अवस्थी ने बैठक कर पार्टी द्वारा धौरहरा संसदीय क्षेत्र से रेखा वर्मा
को प्रत्याशी बनाए जाने पर हर्ष जताते हुए कस्ता चैराहे पर मिष्ठान वितरणकर
कार्यकर्ताआंे का मुह मीठा कराया वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी बनाए जाने पर रेखा वर्मा
ने अपने घर में हवन पूजन कर अपने कार्यकर्ताओं के साथ साधू बाबा स्थान बंजरंगबली
देव स्थान बरबर, टेढ़नाथबाबा, जंगली नाथबाबा आदि के दर्शन करने के बाद मोहम्मदी
विधान सभा से जन सम्पर्क शुरू कर अपना बहुमूल्य वोट रूपी आर्शीवाद देने की अपील
की।
इस मौके पर लोकेन्द्र प्रताप
सिंह, इशहाक खाँ, शाहिद बेग, नसीम बानों अजीमुद्दीन, लाल बहादुर वर्मा, सुभाष
वर्मा पवन गुप्ता, आलोक द्विवेदी, खग्गालाल, राजेश तथा कस्ता में मिष्ठान वितरण के
अवसर पर रामपाल यादव, रामपाल वर्मा, विजयपाल वर्मा, मुकेश मिश्रा, जलालुद्दीन,
वीरेन्द्र शर्मा आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। यह जानकारी धौरहरा लोक सभा
मीडिया संयोजक अमित बाजपेई ने दी।
Post a Comment