लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी के लोहिया भवन पर लोहिया के जन्मदिन के
अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के
जिलाध्यक्ष शशांक यादव ने की। गोष्ठी में मुख्य अतिथि सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा
रहे।
इस मौके पर डा राम मनोहर लोहिया और लोहिया का भारत लोक उम्मीद पत्रिका में
विशेष अंक का लोकार्पण किया गया। गोष्ठी में लोहिया के चित्र पर जिलाध्यक्ष शशांक
यादव ने माल्यार्पण कर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि स्नातक विधान परिषद चुनाव के
मध्य सपाईयों ने डा लोहिया का जन्मदिन व शहीदे आजम भगत सिंह का शहीदी दिवस श्रद्धा
के रूप में मनाया। अन्याय के खिलाफ अनवरत संघर्ष का संकल्प भी पार्टी कार्यकर्ताओं
दिलवाया।
सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा ने कहा कि डा राम मनोहर लोहिया जी का जीवन
संघर्षों से भरा रहा। स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर अंग्रेजो भारत छोड़ों आंदोलन
स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भी गैर कांग्रेसवाद के शिल्पी के रूप में भी संघर्ष
जारी रहा। जिला महासचिव मो कय्यूम खां ने कहा कि माननीय मुलायम सिंह यादव की कथनी
और करनी में कोई फर्क नहीं होता। यह बात भी उन्होंने डा राम मनोहर लोहिया से सीखी।
जिला प्रवक्ता चन्दन लाल वाल्मीकि ने कहा कि डा राम मनोहर लोहिया समाजवाद के
प्रोधा थे। मुलायम सिंह यादव समाजवादी विचारधारा तभी पूरी होगी जब समाजवादी लोग
गांव-गांव, पांव-पांव सम्पर्क किया जायेगा।
गोष्ठी में विधायक सदर उत्कर्ष वर्मा, जिलाध्यक्ष शशांक यादव, जिला
महामंत्री मो कय्यूम खां, यामीन खां राष्ट्रीय महासचिव युवजन सभा, जिला कोषाध्यक्ष
बजरंग सिंघल, जिला प्रवक्ता चन्दन लाल वाल्मीकि, मो जावेद, हरजीत सिंह, दिव्या
सिंह, मंजीत सिंह, अनुराग पटेल, निसार महलूद, अनिल शुक्ला, सानू अवस्थी, कल्लू
पाण्डेय, रवीन्द्र पाल सिंह, चन्द्रमोहन सिंह, अनुज बंसवाल, लालू अंसारी,
रियाजुल्ला खां, रामनिवास केवट, राहुल चैरसिया सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने
भाग लिया। गोष्ठी की संचालन जिला महामंत्री मो कय्यूम खां ने की।
إرسال تعليق