भारत निर्वाचन आयोग ने दी केवल पानी और मटठा पिलाने की छूट : अनिल



 लखीमपुर-खीरी। भारत निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने सहायक व्यय प्रेक्षकों तथा समस्त तहसीलों के व्यय निरीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पैसा बाॅंटना अपराध की श्रेणी मे आता है। कुछ पार्टी के लोग रेलवे के टिकट बुक कराकर वापस पैसा ले लेते है। वह भी अपराध की श्रेणी मे आता है। भारत निर्वाचन आयोग ने केवल पानी पिलाने और मटठा पिलाने की छूट दी है। इसके अलावा कुछ भी बांटना अपराध की श्रेणी मे आता है।

व्यय प्रेक्षक ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह गहनता से भारत निर्वाचन आयोग के नियमो को पढ़ लें तथा उनका यथावत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। व्यय प्रेक्षक ने कहा कि कोई भी अधिकारी अपना मोबाइल नं किसी भी हालत मे बन्द न करें। 

Post a Comment

أحدث أقدم