लखीमपुर-खीरी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री जितिन प्रसाद दो
दिवसीय भ्रमण पर जनपद में आ रहे हंै।
केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद 01 अपै्रल 2014 दिन मंगलवार को कस्ता
विधानसभा के ब्लाक बेहजम में तथा 02 अपै्रल 2014 दिन बुधवार को ब्लाक पसगवां में
भ्रमण करेंगे। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याएं जानेंगे तथा
उचित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करायेंगे। उक्त जानकारी प्रदेश कांग्रेस
कमेटी के सदस्य राजीव कुमार अग्निहोत्री ने दी।
उन्होने बताया कि केंन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद दिनांक 01 अपै्रल दिन
मंगलवार को कस्ता विधान सभा के ब्लाक बेहजम में प्रातः 11.00 बजे ग्राम लालनपुर,
11.40 दुर्गापुरवा, 12.20 बरूई, 01.00 बजे करनपुर, 01.40 कोरैया, 02.20 बजे लोहटी,
03.00 बम्हनाबाद, 03.40
ग्राम पैला, 04.20 लखहा, 04.50 बेहजम, 05.30 पर ग्राम
भरेटा, 06.10 मिर्जापुर, 07.00 बजे ग्राम बढ़रिया में सभाएं करेंगे।
केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद दिनांक 02 अपै्रल दिन बुधवार को कस्ता
विधानसभा के ब्लाक पसगवां में प्रातः 11.00 बजे चपरतला, 11.40 जमुनिया शाहबाज,
12.20 मैगलगंज, 01.10 पर जलालपुर, 01.40 पर सदरपुर, 02.20 पर पिपरीअजीज, 03.00 बजे
वायकुआं, 03.40 कोटरी, 04.20
ग्राम ढखौरा, 05.00 बजे दीक्षितपुर, 05.50 पर ढखियादेवी,
06.30 औरंगाबाद, 07.00 मुबारकपुर, 07.40 हरनहा में सभाएं करेंगे।
Post a Comment