आप की लोकप्रियता से बौखलायी है भाजपा : ओम प्रकाश





लखीमपुर-खीरी। आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा पूरी तरह बौखला गई है। वाराणसी में केजरीवाल के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को जो बर्ताव है वह उसी बौखलाहट का परिणाम है।

 यह बात आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक ओम प्रकाश पटेल ने वाराणसी में केजरीवाल के ऊपर स्याही व अंडे फेंकने की दुखद घटना के बाद कही। उन्होंने कहा कि गुजरात में विकास के झूठे वादों का ढिंढोरा पीटने वाले मोदी को भरोसा है कि गुजरात की जनता उन्हें सांसद नहीं चुनेगी। इसी वजह से उन्होंने वाराणसी जैसी संघ का गढ़ माने जाने वाली सीट से भी चुनाव लड़ने की घोषणा की थी परंतु केजरीवाल ने उन्हें उन्हीं के गढ़ में ताल ठोंक दी है।

जिसके चलते उन्हें अपनी जीत के मंसूबे धूमिल होते दिखाई दे रहे हैं। इसी बौखलाहट के चलते उनके इशारे पर आप नेता केजरीवाल के खिलाफ इस तरह की घटिया हरकत की गई है। इस मौके पर नजमुल हसन सिद्दीकी एड., अखिलेश गुप्ता एड., रितेश गुप्त, सुनील मिश्र, रवींद्र वर्मा व रामपाल पासी ने भी निंदा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post