सड़क का निर्माण न होने से हुआ जलभराव





लखीमपुर-खीरी। जनपद के गोला गोकर्णनाथ नगर मे लक्ष्मीनगर कालोनी स्थित नालीं व सड़क का निर्माण न होने से जल भराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे विद्यालय आने-जाने वाले बच्चो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

 बताते चले कि नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल ने कहा है कि नगर की सड़के व नाले-नालियां मेरी प्राथमिकता में है क्यों कि इनसे गुजर कर मेंरे स्कूल के बच्चें जाते है बच्चों को कोई असुविधा नही होनी चाहिए।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका परिषद का ध्यान केन्द्रित कराया जा रहा है कि नगर लक्ष्मी नगर कालोनी स्थित घनश्याम मिश्रा के मकान से रामजी लाल दीक्षित के मकान तक सड़क व नाले-नालियों का निर्माण न होने से उस पर गुजरने वाले स्कूली बच्चों को घरों से निकलने वालें गंदे पानी व बूंदा-बांदी होेने से पैदा हुई दयनीय स्थित के कारण कीचड़ से गुजर कर जाना पड़ता है।

इस सम्बन्ध में मोहल्लेवासियों ने सभासद् को कई बार अवगत कराया किन्तु नतीजा सिफर रहा है। मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल से उक्त सड़क व नाली का निर्माण कराने की मांग की है।




Post a Comment

Previous Post Next Post