करमानी गांव मे हो रही नाग देवता की पूजा





लखीमपुर-खीरी। जनपद के मितौली क्षेत्र के ग्राम करमानी में नाग देवता की पूजा हो रही है। उसी स्थान पर 25 मार्च से ग्रामीणों द्वारा भागवत और भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार मितौली क्षेत्र के ग्राम करमानी निवासी योगेन्द्र वर्मा के खेत के समीप एक परपल का पंेड़ है। उस स्थान पर गत छः माह से एक काले सर्प को ग्रामीणों ने देखा किन्तु ग्रामीणों द्वारा कोई गौर नही किया गया। जब गत दिनों महा शिवरात्रि का पर्व था। तब वही सर्प उसी स्थान पर निकल कर सूर्य की ओर मुह करके बैठा था।

 ग्रामीणों ने जब पूजन अर्चन करना प्रारम्भ कर दिया। तभी अनिल वर्मा को स्वप्न में उसी स्थान पर त्रिलोकी नाथ मन्दिर निर्माण का स्वप्न दिखाई दिया। धीरे-धीरे नाग पूजा की बात क्षेत्र में फैलने लगी। अब क्षेत्रवासी निडर होकर नाग देवता का पूजन अर्चन कर रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post