जिले मे चलाया जायेगा मतदाता जागरुकता अभियान : गौरव दयाल





लखीमपुर-खीरी। जिले मे 50 प्रतिशत से कम मतदान होनेे वाले पोलिंग बूथों के क्षेत्रों मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव दयाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जिले के लोकसभा चुनाव 2009 मे विधानसभा क्षेत्र पलिया के 51 बूथों पर, निघासन के 29 बूथों पर, गोला गोकरणनाथ 91 बूथों पर, श्रीनगर के 62 बूथों पर, धौरहरा के 62 बूथों पर, लखीमपुर के 160 बूथों पर, कस्ता के 32 बूथों पर, मोहम्मदी के 33 बूथों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुए थें।

उसी प्रकार विधानसभा चुनाव 2012 मे पलिया के 23 बूथों पर, निघासन के 13, गोला के 33, श्रीनगर के 10, धौरहरा के 07, लखीमपुर 112, कस्ता के 09 एवं मोहम्मदी के 16 बूथों पर 50 प्रतिशत से कम मतदान हुए थे। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि ऐसे क्षेत्रों मे बूथ लेबिल आफिसर सहित लेखपालों, ग्राम पंचायत, विकास अधिकारियों, शिक्षकों एवं अन्य कार्मिकों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।

इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्हें गोष्ठियों, रैलियों के माध्यम से ग्रामवार कार्यक्रम बनाते हुए जागरूकता करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन सम्बन्धी समस्त कार्यों को कराने हेतु विभागों के अधिकारियों को तेजी लाने के निर्देश दिए गए है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post