लखीमपुर-खीरी। जनपद के मितौली थाना क्षेत्र मे रहस्मय
तरीके से बैंक खाते से ६३००रुपया निकाल लिया गया।
भुक्त भोगी ने जाँच के लिए बैंक व् थाने में
प्रार्थनापत्र दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मितौली क्षेत्र के ग्राम
पिपरिया निवासी अशोक कुमार वर्मा जो की पंजाब नेसनल बैंक की शाखा कस्ता में खाता
धारक है। करीब ८साल पुराने खाते पर उनके गन्ना बिक्री का पैसा भी लगातार आ रहा है।
गत दिवस जब किसी मांगलिक कार्यक्रम में ब्यस्त थे तभी उनके मोबाईल पर क्रमशः
१००,५०००,७००तथा५००रुपया निकासी के४मैसेज ९मिनट के अन्दर प्राप्त हुए।
बैंक मैनेजर से बात करने पर उन्होने बताया की यह पैसा
नेट बैंकिग के माध्यम से रिचार्ज या खरीदारी का है। इसकी विस्तृत जानकारी दिल्ली ऑफिस
से ही हो पायेगी।
Post a Comment