सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह मे हुआ 156 जोड़ों का विवाह





लखीमपुर-खीरी। गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बना रेड क्रेसेंट सोसायटी आॅफ इण्डिया द्वारा धौरहरा में आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह।

इस समारोह में सोसायटी द्वारा 94 मुस्लिम एवं 62 हिन्दू जोड़ो का विवाह उनके धर्म व रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गया। नवदम्पत्तियों को आर्शीवाद देने के लिये महाराष्ट्र के पूर्व उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता रजा मुराद, फिल्म अभिनेता अजीत के पु़त्र शहजाद खान, सरमन जोशी भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद सिद्दीकी के साथ समारोह स्थल पर पहुंचे। इस भव्य समारोह में जिला खीरी समेत पड़ोसी जनपद सीतापुर, हरदोई व बहराइच के भी जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।

62 हिन्दू जोड़ों का विवाह गायत्री परिवार मोहम्मदी से आये शिव कुमार शुक्ला, मोनू पाण्डेय, आशाराम राठौर, गोविंद कुमार गुप्ता एवं मेवालाल राठौर ने सम्पन्न कराया। 94 मुस्लिम जोड़ों का निकाह उलेमा कमेटी के मौलाना मोहम्मद कुरबान काशमी, मौलाना मोहम्मद युनूस काशीम, मौलाना इरशाद अहमद, मुफ्ती मोहम्मद, रिजवान, कारी मोहम्मान नुमान, मौलाना मोहम्मद इब्राहिम धौरहरा और महोली के हाफिज मुशीर ने कराया। धौरहरा के जूनियर हाईस्कूल बड़ा स्कूल के मैदान में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ।

महाराष्ट्र से आये कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि निर्धन कन्याओं का विवाह कराना सबसे बड़ा पून्य का काम है। जिसे सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद सिद्दीकी ने करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि सोसायटी दैवीय आपदा, भूकम्प, बाढ़ व कटान आदि में भी लोगों को सबसे पहले मद्द पहुंचाने का काम करती है। एक ही समारोह में इतनी बड़ी तादात में हिन्दू-मुस्लिम जोड़ांे का विवाह होना एकता की सबसे बड़ी मिसाल है। इससे सबक लेकर सभी धर्मो के लोगों को मिल-जुलकर रहते हुये विकास के पथ पर आगे बढ़ना होगा।

फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि लखीमपुर-खीरी की धरती से उनका पुराना रिश्ता है। शायराना अन्दाज में बोलते उन्हांेने कहा कि बरसो से इंतजार आज दीद हो गई, धौरहरा वासियों बस यू समझिये आज मेरी ईद हो गई। उन्हांेने कहा कि रेड क्रेसेंट सोसायटी द्वारा हिन्दू-मुस्लिम एकता को कायम करते हुये आयोजित इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह की जितनी भी तारीफ की जाये कम है। थ्री इडियट फिल्म में अभिनय करने वाले सरमन जोशी ने इस फिल्म का एक गीत आॅल इज वेल गाकर समारोह में मौजूद हजारों युवाआंे के दिल को छू लिया।

 मशहूर फिल्म अभिनेता अजीत के सिनेस्टार पुत्र शहजाद खान ने भी अपने पिता की आवाज में मशहूर डाॅयलाग बोलते हुये कहा कि मेरा हैलीकाप्टर मेरा इतंजार कर रहा है, मैं कुछ ही पलों में धौरहरा की सरहद पारकर लखनऊ पहुंच जाऊंगा। यह सुनते विशाल पण्डाल में मौजूद हजारों लोगों की तालियां बजने लगी। समारोह में उपस्थित सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद सिद्दीकी ने सभी जोड़ों के पास पहुंचकर उन्हें गुलदस्ता भेंट करके सुखी दाम्पित जीवन का आर्शीवाद दिया। श्री सिद्दीकी के पिता एवं पूर्व सांसद इलियास आजमी ने भी सभी नव दम्पत्तियों को आर्शीवाद प्रदान किया।

इस मौके पर शकील सिद्दीकी, डा अलीम सिद्दीकी, राजकुमार गुप्ता, मो शाहिद, मो हाशिम, डा जेड खान, शऊर आलम, लालता प्रसाद राठौर, अशोक सक्सेना, मो. शारिक, अमन सिंह, अतहर अली, सूर्यांश सक्सेना, मो. उमर, बब्लू, नरदेवश्वर शर्मा, राहुल, जितेंद्र भारती आदि सोसायटी कार्यकर्ताओं समेत हजारांे की संख्या में लोग मौजूद रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم