प्रेस क्लब व उ0प्र0 श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक सम्पन्न





लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व प्रेस क्लब की सामूहिक बैठक जनपद खीरी के नगर पालिका परिषद सभागार मे आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता यूनियन व प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलदीप पाहवा ने की।

बैठक मे संगठन की मजबूती पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। प्रत्येक बैठक मे सदस्यो की उपस्थिति पर विचार करते हुए यह प्रस्ताव रखा गया कि जो सदस्य सूचना प्राप्त होने के बावजूद भी लगातार तीन बैठको मे अनुपस्थित रहेगा उसकी यूनियन से सदस्यता समाप्त कर दी जायेगी। बैठक मे यह चर्चा भी हुयी कि जो पत्रकार पत्रकारिता कर रहे है वह चाहे जिस समाचार पत्र या टीवी न्यूज चैनल से जु़ड़े हों और वह यूनियन व प्रेस क्लब की सदस्यता लेने के इच्छुक हांें ऐसे पत्रकारों को यूनियन का सदस्य बनाया जायेगा।

 यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप पाहवा ने हर वर्ष होंने वाले भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तरांचल के बार्डर पर जनपद पीलीभीत मे स्थित ‘‘चूका‘‘ नामक वन अभ्यारण्य मे इस वर्ष के भ्रमण कार्यक्रम के विषय मे बताया। इसमे जो सदस्य चूका जाना चाहते हों वह श्री पाहवा और यूनियन के महामंत्री सुबोध शुक्ला से सम्पर्क कर सकते है।

 बैठक के दौरान शबाब खां, समीउद्दीन नीलू, देवेन्द्र दीक्षित, ओम नारायण शुक्ला, संजय गुप्ता, समरेन्द्र वर्मा, कैलाश नाथ, गंगेश उपाध्याय, अशोक सक्सेना, डा जाहिद खां, सुरेश मिश्र, अमन सिंह, सैफ खान व एसडी त्रिपाठी समेत यूनियन के पदाधिकारी व तमाम सदस्य मौजूद रहे। बैठक का कुशल संचालन सुबोध शुक्ला ने किया।

Post a Comment

أحدث أقدم