पत्रकारों ने मंत्री के कार्यक्रम का किया बहिष्कार





लखीमपुर-खीरी। प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मन्त्री बलराम सिंह यादव का काफिला हैलिपेड से बेलराया की और रवाना होते ही एक पत्रकार के साथ सुरक्षा में लगे चन्दन चैकी के कोतवाल नरेन्द्र सिहं ने अभद्र व्यवहार किया।

 इसके बाद ग्राम प्रधान अजय अग्रवाल के साथ पहुंचे पायलट ने भी पत्रकार के साथ अभद्रता की और पत्रकार का कैमरा छीन लिया तथा ग्राम प्रधान के साथ गाडी में बैठ कर कही रवाना हो गये। घटना से पत्रकारों में उबाल आ गया। पत्रकारों ने मन्त्री की कवरेज का बहिष्कार कर हाथ में काली पट्टी बांधते हुए जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

इसके बाद जिला प्रशासन भी पत्रकारों को मनाने में जुट गया। जिसके बाद भी पत्रकार नहीं माने तो मन्त्री बलराम सिंह यादव ने पत्रकारों के समक्ष आकर पत्रकारों से माफी मांगी और मामले की जाचं कराकर कार्रवाई किये जाने का आष्वासन दिया। तब जाकर मामला शान्त हुआ। इसके बाद मन्त्री के आदेश के बाद पायलट से कैमरा मंगाकर पत्रकार को लौटा दिया गया।

Post a Comment

أحدث أقدم