बाढ़ को पूरी तरह समाप्त करना ही मेरा उद्देश्य : अरविन्द





लखीमपुर-खीरी। पूरे जनपद वासियों को सुखी सम्पन्न व बाढ मुक्त देखना ही उनका सपना है यह विचार जनसेवा संकल्प यात्रा की अगुवाई कर रहे बसपा के खीरी लोक सभा प्रत्याशी अरविन्द गिरि ने सिगाही में व्यक्त किये।

संकल्प या़त्रा के सिंगाही मे रात भर विश्राम के बाद पत्रकारों से हुयी वार्ता के श्री गिरि ने कहा कि लोक सभा चुनाव लडने का मकसद विकास में पिछडे खीरी जिले को मुख्य धारा में शामिल कराना जिससे पूरे जिले का समुचित विेकास हो और पूरे जिले में खुशहाली आये। उन्होने यह भी कहा कि बाढ इस जिले की सबसे बडी समस्या है और बरसात के समय लाखों लोग इससे दंश झेलते है इससे निजात के लिये उन्होने वर्ष 2009 में बाढ मुक्ति आन्दोलन भी चलाया था और बाढ पीडितों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल से मिल भी अवगत कराया।

 जिससे बाढ में कमी तो आयी हे लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीं हो सकी है उनका उद्देश्य है कि जनता ने अगर उन पर विश्वास करके उन्हें चुनाव जिताया तो वह बाढ को पूरी तरह से समाप्त कराने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष शिवराज कनौजिया, प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रहलाद भार्गव, रामप्रवेश गौतम आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post