नवजात शिशु की मौत पर परिजनो ने किया हंगामा



लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के निघासन कस्बे मे इलाज न होने का आरोप लगाते हुए नवजात शिशु की मौत से नाराज ग्रामीणों ने सीएचसी में जमकर हंगामा काटा।

परिवारी जनों ने मामले की शिकाएत डीएम से की है। मिली जानकारीं के अनुसार जनपद के थाना निघासन क्षेत्र के गांव छेदुई पतिया निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश कुमार ने बताया कि छोटे भाई सर्वेश कुमार की पत्नी कामिनी गर्भवती थी। शुक्रवार की सुबह उसके पेट में दर्द उठा। तब परिजनो द्वारा १०८ एंबूलेंस पर फोन किया गया।

 सीएचसी से एंबूलेंस वाले ने आधा घंटे के अंदर गाड़ी लाने की बात कही। कई बार फोन करने के बाद जब गाड़ी नहीं आई तो वह किसी तरह से उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां पर कामिनी के बच्चे का जन्म हुआ। आरोप है कि भर्ती के दौरान प्राइवेट लोगों के अलावा कोई भी डाक्टर व एऐनम देखने नहीं आई।

इलाज के अभाव में करीब तीन घंटे बाद बच्चे की मौत हो गई। जिससे नाराज ग्रामीणों व परिवारीजनों ने सीएचसी में जमकर हंगामा काटा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post