लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह ने
जनपदीय कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए तीन निरीक्षकों व सात
उप निरीक्षकों को इधर से उधर स्थानान्तरित किया है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पुलिस
अधीक्षक ने निरीक्षक रामेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन्स से प्रभारी शिकायत
प्रकोष्ठ, निरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह को पुलिस लाइन्स से क्राइम ब्रान्च व
निरीक्षक प्रेम नारायण तिवारी को भी पुलिस लाइन्स से क्राइम ब्रान्च स्थानान्तरित
किया है।
इसी क्रम मे उपनिरीक्षक अजय यादव
को स्वाट टीम ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मोहम्मदी, उपनिरीक्षक भानू प्रताप सिंह को
स्वाट टीम से प्रभारी चैकी राजापुर थाना कोतवाली सदर, उपनिरीक्षक उमा शंकर
त्रिपाठी को थाना धौरहरा से प्रभारी चैकी मूढानिजाम थाना मोहम्मदी, उपनिरीक्षक
महेश पाल को प्रभारी चैकी संकटा देवी थाना कोतवाली सदर से प्रभारी चैकी बेहजम थाना
नीमगांव स्थानान्तरित किया गया।
ऐसे ही उपनिरीक्षक दुर्गेश मिश्र को प्रभारी चैकी राजापुर थाना कोतवाली
सदर से प्रभारी चैेकी संकटा देवी थाना कोतवाली सदर तथा उपनिरीक्षक राम किशोर
सक्सेना को प्रभारी चैकी मूढ़ानिजाम थाना मोहम्मदी से थाना कोतवाली सदर एवं
उपनिरीक्षक कैलाश नाथ को थाना सम्पूर्णानगर से प्रभारी चैकी खजुरिया थाना
सम्पूर्णानगर स्थानान्तरित किया गया है।
Post a Comment