ताला तोड़कर हजारो के मोबाइल चोरी





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना व कस्बा मितौली के मैनहन तिराहे स्थिति युवराज मोबाईल सेन्टर से रात्रि में ताला तोड़कर हजारों रूपये के मोबाईल चोरी हुई।

थाना मितौली मैनहन तिराहे के समीप युवराज मोबाइल सेन्टर में बैखोफ चोरो ने बीती रात में एक दुकान के ताले तोड़कर हजारों रूपये के ब्राण्डेड मोबाईल सेट, मोबाईल रिचार्ज, व नगदी की चोरी की बताया जा रहा है कि मोबाईलों की कीमत चार से दस हजार के बीच में है यह जानकारी दुकान मलिक प्रवीन ने दी।

मैन रोड पर दुकान होने से पुलिस को पता भी नही चल सका। अगर पुलिस गस्त पर होती तो यह चोरी नही होती। इसको लेकर कस्बे के दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है।

Post a Comment

Previous Post Next Post