लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना धौरहरा क्षेत्र के एक गाव में खाना बनाते समय
चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से खाना बना रही एक महिला व घर में रखा लाखों का
सामान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलने पर पहुची फायर बिग्रेड ने जब तक आग बुझाई तब तक महिला
जलकर राख हो चुकी थी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना धौरहरा क्षेत्र के गाव
परसापुरवा में ४५ वर्षीय कविता पत्नी ओमप्रकाश दोपहर मे खाना बना रही थी इसी बीच
चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गयी। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक आग ने
विकराल रूप ले लिया।
आग की सूचना ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को को दी लेकिन फायर ब्रिगेड के आग
बुझाने तक महिला जलकर खाक हो चुकी थी। बताया जाता है कि मृतका का पति मजदूरी करने
के लिये बाहर गया था। उसके अभी दो छोटे-छोटे बच्चे भी है।
إرسال تعليق