ग्रीन लीफ संस्था ने किया वृक्षारोपण





लखीमपुर-खीरी। पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पित संस्था ग्रीन लीफ संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नाथ बाबा मैदान स्थित नाथ वाटिका में एसडीएम शम्भु कुमार व संस्था के महासचिव नवनीत वर्मा व उपाध्यक्ष गौरव ज्ञान त्रिपाठी ने रुद्वाक्ष व अन्य पौधों को रोपित किया।

इस अवसर पर एसडीएम शम्भु कुमार ने ग्रीन लीफ संस्था के पदाधिकारियों से नगर को हरा-भरा बनाने की बात कही तथा नगर में खाली पड़े स्थानों पर पौधे लगाने के विषय पर ंचर्चा की। ग्रीन लीफ संस्था के पदाधिकारी एवं एसडीएम ने नगर के त्रिलोेेक गिरि मार्ग पर स्थित डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में भी शीघ्र ही छायादार व विभिन्न प्रकार के पुष्पों के पौधे लगाने के बारे मे विस्तृत चर्चा की।

इस मौके पर संस्था ने नीलकंठ मैदान में भी निर्माण कार्य समाप्त होते ही पौधा रोपण करने का लिया। कार्यक्रम के दौरान रवि कुमार, अवधेश कुमार, एस के बाजपेई, मुबारक अली व सुभाष गुप्ता समेत संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post