दिल्ली मे सपा के बिना नहीं बनेगी कोई सरकार : गंगवार





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे समाजवादी पार्टी के किसान व्यापारी महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री भगवत शरण गंगवार ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की वर्तमान सरकार ने अपने सभी चुनावी वादे पूरे कर दिये है। समाजवादी पार्टी के बिना दिल्ली में सरकार नहीं बन पाएगी।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। सरकार ने कोई ऐसा वर्ग नहीं बचा जिसके लिए समाजवादी पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने काम नहीं किया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मुलायम सिंह यादव हो इसके लिए यह जरूरी है कि खीरी लोकसभा से रवि प्रकाश वर्मा और धौरहरा लोकसभा से आनंद सिंह भदौरिया को भारी मतों से जिताने का काम करें। श्री गंगवार ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के कुशासन को जनता देख चुकी है।

बहुजन समाज पार्टी का प्रदेश में अब कोई वजूद नहीं बचा हैं इसलिए देश की जनता कांग्रेस, भाजपा को केंद्र में अब देखना नहीं चाहती हैं। इसलिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी आत्मियता से लोकसभा चुनाव में जुट जाए। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए लोकसभा खीरी के प्रत्याशी रवि प्रकाश वर्मा राष्ट्रीय महासचिव सपा ने कहा कि नयी आर्थिक नीतियों के नाम पर हिन्दुस्तान के अंदर एक जंगलराज की अर्थव्यवस्था कांग्रेस, भाजपा की मिलीभगत से लगातार लागू की जा रही है। अमीर आदमी लगातार अमीर हो रहे है और गरीब की रोटी का निवाला उससे दूर होता जा रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि जिन विदेशी कम्पनियों के चुंगल से देश को आजाद कराने के लिए करोड़ों भारतीयों ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी आज उन्हीं विदेशी कम्पनियों को लगातार हिन्दुस्तानी बाजार में उतारकर खुदरा व्यापार और खेती जगत को चैपट किया जा रहा है।

 चार करोड़ छोटे व्यापारी और 48 करोड़ किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा है। श्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण कच्ची शक्कर का आयात गन्ना किसानों के लिए घातक हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है। सम्मेलन में जिला महासचिव मो कय्यूम खां ने किसान व्यापारी सम्मेलन का आर्थिक एवं राजनैतिक प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन महिला सभा की जिलाध्यक्षा दिव्या सिंह, विधायक सदर उत्कर्ष वर्मा, विधायक श्रीनगर राम सरन, विधायक गोला विनय तिवारी, विधायक कस्ता सुनील लाला, पूर्व विधायक कृष्ण गोपाल पटेल, पूर्व मंत्री यशपाल चैधरी, पूर्व एमएलसी कुं धीरेन्द्र बहादुर सिंह, को आरेटिव बैक के अध्यक्ष पपिल मनार , अर्बन कोआपरेटिब बैक के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन मोहम्मदी मोबीन खां, ने समर्थन कर अपना वक्तव्य दिया।

 सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री शशांक यादव ने कहा कि देश को जरूरत है कि कमजोरों की मदद करने वाले भारतीय संविधान की भावना को ईमानदारी से लागू किया जाये। संविधान में भारत को धर्म निरपेक्ष, समाजवादी लोकतान्त्रिक गणतन्त्र बनाने की हमने कसम खाई थी। सरकारों ने लगातार गरीबों के संरक्षण और समाजवादी विचारधारा से अपने को दूर रखा है। सम्मेलन का संचालन संयुक्त रूप से जिला महासचिव मो कय्यूम खां एवं जिला सचिव अशोक वर्मा ने किया।

 सम्मेलन में कमलपाल कौर अध्यक्ष जिला पंचायत खीरी, श्रीनगर विधायक राम सरन, सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा, कस्ता विधायक सुनील भार्गव, गोला विधायक विनय तिवारी, जिला महासचिव मो कय्यूम खां, अनुराग पटेल, निसार महलूद, जिला प्रवक्ता चन्दन लाल वाल्मीकि, बजरंग सिंघल, गुड्डू यादव, मुन्ना यादव, श्रीराम दलित, परागदत्त गुप्ता, पुनील पाल उर्फ मोन्टी, अनिल शुक्ला, राजेन्द्र यादव एड, अंसार महलूद, विजय गुप्ता, विकास मिश्रा, रविन्द्र पाल सिंह, दिव्या सिंह, तृप्ती अवस्थी, सरदार त्रिलोक सिंह, फैसल खां, अशोक वर्मा, रामकैलाश यादव, मौलाना इस्माईल, बालगोविन्द प्रजापति, अनिल वर्मा, खीरी के चेयरमैन फईम अहमद, सहित हजारों की संख्या में किसान, व्यापारी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم