मोदी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान शुरु





लखीमपुर-खीरी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जनपद के पलियाकलां कस्बे मे स्टेशन चैराहे पर एक कैंप लगाया गया।

 जिसमें समाज कल्याण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष केके मिश्रा ने पहला हस्ताक्षर कर कांग्रेस मुक्त भारत के लिए शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलामंत्री व विस प्रभारी उदयवीर सिंह ने कहा कि केंद्र में बैठी भ्रष्ट कांग्रेस सरकार के हटाने के लिए युवा मोर्चा ने कांग्रेस मुक्त भारत के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है जो सभी मंडलों में चलेगा।

 कैंप में पहले दिन ही हस्ताक्षर करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी पड़ी और दिन भर में करीब छः सौ लोगों ने हस्ताक्षर कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। कैम्प मे अनिल राठौर, आशुतोष शुक्ला, नीरज प्रजापति, अनुज शुक्ला, पवन अग्रवाल, आरडी राय, प्रगति गुप्ता, विजय गुप्ता, विभु मिश्रा, सुनील राठौर, नीरज दिवाकर, गौरव अग्रवाल, पवन शर्मा, गौरव बंसल, मंडल अध्यक्ष वरूण मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post