लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मोहम्मदी क्षेत्र मे पुलिस ने एक व्यक्ति को
ढाई कुन्तल गौमांस समेत पकड़ने का दावा किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मोहम्मदी क्षेत्र मे उपनिरीक्षक
कौशलेन्द्र नाथ सिंह मय हमराही बल के क्षेत्र भ्रमण पर थे, तभी उन्हें मुखबिर से
मिली गाय काटने की सूचना पर उन्होने हमराही बल के साथ ग्राम रसूलपुर में घेराबन्दी
की, जहां से एक व्यक्ति को 02 कुन्तल 50 किलो गाय का मांस व उपकरण के साथ पकड़ा
जबकि अन्य गौतस्कर पुलिस के पहुॅचने से पहले ही फरार हो चुके थे।
पकड़े गयें व्यक्ति ने पुलिस को अपना नाम कल्लू खाॅ पुत्र रहमान खाॅ निवासी
ग्राम रसूलपुर थाना मोहम्मदी बताया। पुलिस ने पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्ध गोवध
निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।
Post a Comment