संदिग्ध परिस्थितियो मे मिला बालक का गला कटा शव





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के थाना मितौली क्षेत्र के अंतर्गत एक आठ वर्षीय बालक का गला कटा शव खेत मे बरामद हुआ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मितौली की पुलिस चैकी मढ़िया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अबगांवा निवासी पिन्टू के खेत मे बुधवार को लेबर पवाल काट रहे थे और पिन्टू गैस लेने के लिए गया हुआ था। बताया जाता है कि इसी बीच पिन्टू का आठ वर्षीय बेटा सुमित लेबरों को नाश्ता देने खेत पर गया था लेकिन देर शाम तक वह वापस अपने घर नहींे लौटा जिस पर सुमित के परिजनों ने खेत पहंुंचकर वहां काम कर रहे लेबरों से जानकारी की तो लेबरों ने बताया कि सुमित खेत पर आया ही नहीं।

 यह सुनकर सुमित के परिजन उसकी तलाश करते हुए गांव के तालाब व पोखरों के पास पहंुचे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। घटना के दूसरे दिन जिस खेत मे लेबर पवाल काट रहे थे उसी खेत मे सुमित का गला कटा हुआ शव पड़ा पाया गया।

 घटना की सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे अन्त्य परीक्षण हेतु भेजा है।

Post a Comment

أحدث أقدم