लखीमपुर-खीरी। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक
प्रभाग की ओर से एक नारी की विजय गाथा पर आधारित नाटक जमुनिया का शुभारंभ जनपद के
पलियाकलां कस्बे मे किया गया।
खीरी लोकसभा के सांसद जफर अली
नकवी ने फीता काटकर नाटक का शुभारम्भ किया। ज्ञात हो कि भारत सरकार की तरफ से नारी
सशक्तिकरण को बढ़ावा देने व समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने की मंशा से
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के गीत एवं नाटक प्रभाग की ओर से जमुनिया नाटक का मंचन
कराया जा रहा है। जिसमें कलाकार जगह-जगह जाकर नाटक को प्ले कर समाज को एक नई सोच
देने की कोशिश कर रहे हैं।
बीते दिवस पलियाकलां के बल्देव वैदिक इंटर कालेज में भी नाटक का आयोजन
किया गया जिसका फीता काटरकर सांसद जफर अली नकवी द्वारा उदघाटन हुआ। इसके बाद
रंगमंच के मंझे हुए कलाकारों ने अपने अभिनय से समां बांध दिया और दर्शकों को
तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
Post a Comment