सम्मानित हुए पुलिसकर्मी





लखीमपुर-खीरी। पुलिस लाइन्स लखनऊ के संगोष्ठी भवन में पुलिस महानिदेषक उ प्र रिजवान अहमद द्वारा पुलिस अधीक्षक खीरी के पी आर ओ उपनिरीक्षक योगेन्द्र कुमार सिंह को पुरस्कार एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 इसके अतिरिक्त इस जनपद से क्षेत्राधिकारी सदर दिनेष पुरी व प्रभारी कोतवाली सदर इष्तियाक अहमद, अपर पुलिस अधीक्षक के हेड पेषी मुकेष पाण्डेय व कान्स्टेबल अमरनाथ यादव को भी सम्मानित किया गया। योगेन्द्र कुमार सिंह को यह पुरस्कार उनके अब तक के उत्क्रष्ट सर्विस रिकार्ड, जनता से सदव्यवहार, अपराध एवं अपराधियों पर कुषल नियंत्रण रखने के परिप्रेक्ष्य में प्रदान किया गया।

इसके पूर्व उन्हे वर्ष 2001 में सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा योगेन्द्र कुमार सिंह बैडमिन्टन के अंतर जोन स्तर के कुषल खिलाड़ी भी रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक व अन्य उच्च अधिकारीगणांे तथा सहकर्मियों द्वारा बधाई दी गयी।  

Post a Comment

أحدث أقدم