अधिवक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा





लखीमपुर-खीरी। जनपद की पलियाकलां तहसील के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता अशोक सिंह की हत्या के मामले मे पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जुलूस निकाला और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इसके बाद अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। अधिवक्ता सभागार मे एकत्रित होने के बाद सभी अधिवक्ता अधिवक्ता एक  जुलूस के रुप मे स्टेशन चैराहे पर पहुंचे जहां अधिवक्ताओं ने जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित अधिवक्ताओं का कहना था कि अधिवक्ता अशोक सिंह की हत्या से जिले भर के समस्त अधिवक्ता आक्रोशित हैं, इस घटना में सीधे सीधे पुलिस प्रशासन की निरंकुशता नजर आती है और पुलिस इस घटना की जिम्मेदार है।

 अधिवक्ताओं ने मृतक अधिवक्ता के आश्रितों को पच्चीस हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने व अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु कार्य दिवस में तहसील परिसर में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती तथा अधिवक्ताओं के शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर निर्गत किए जाने की मांग की है।

इस अवसर पर रविंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, श्रीष द्विवेदी, जावेद अख्तर, अफसर अली, समेत अन्य तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم