बारात जा रही ट्राली पलटी, तीन दर्जन बाराती घायल





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी के थाना सिंगाही क्षेत्र के अंतर्गत बारात लेकर जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली पलट जाने से लगभग तीन दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गये।

 मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगहाकला मे रहने वाले छत्तर के लडके हरी प्रकाश की बारात ट्रैक्टर ट्राली से भरतपुर जा रही थी। सिंगहा गांव से निकलतें ही सिद्वबाबा के पास चालक ने ट्रैक्टर को तेज रफतार में मोड दिया जिसके चलते बारातियों से भरी ट्राली मोड पर ही पलट गयी। जिससे ट्राली सवार करीब तीन दर्जन बाराती सडक पर गिर गये और कुछ एंेगलों से टकरा कर चोटिल हो गये।

ट्राली के ऐंगल से दबकर सिंगहा के सर्वेश मिस्त्री का हाथ आधे से ज्यादा कट गया और नरेश को सिर व रीढ की हडडी में गहरी चोंटे आयी है। इसके साथ ही रामू, तिलकराम, बैण्ड बजाने आये वारिस अली, शहीद, व डान्सर मुनेर भी बुरी तरह चोटिल हो गये। ट्राली पलटते देख भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुच गये और घायलो को बाहर निकाला, गम्भीर रुप से घायल सर्वेश को गांव में ही उपचार के बाद उसके परिजन उसे जिला चिकित्सालय ले गये।

घटना के काफी देर बाद पहंुची पुलिस ने घायलो के नाम लिखकर महज खानापूर्ति की।

Post a Comment

Previous Post Next Post