लखीमपुर-खीरी। बजाज हिन्दुस्थान चीनी मिल खंभारखेड़ा में तिरूपति बाला जी व
अन्य देवगणों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओं की कलश यात्रा निकाली गयी।
कलश यात्रा का पूजन गुजरात से आये
पण्डित मुकेश ने कराया। पूजन कार्यक्रम के यजमान मुम्बई से आये बजाज हिन्दुस्थान
लिमिटेड के डायरेक्टर प्रदीप पारख रहे। पूजन के बाद महिलाओं व बच्चों द्वारा कलश
यात्रा, आतिशबाजी व बैण्ड बाजा के साथ चीनी मिल के मुख्य गेट से निकलकर पावर
प्लान्ट, डिस्टलरी होते हुए मन्दिर पर पहुंची।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत कलश
यात्रा के बाद यज्ञ का शुभारम्भ किया गया तथा बुधवार को मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
के उपरान्त भण्डारें का भी आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर यूनिट हेड संजय
त्रिपाठी, इन्जी.हेड चन्द्रवीर सिंह, प्रोडक्शन हेड आर.के.तिवारी, केन हेड सुबोध
गुप्ता तथा पावर प्रोजक्ट यूनिट हेड नीरज श्रीवास्तव, डिस्टलरी यूनिट हेड चन्द्रेश
कुमार दुबे तथा एचआर हेड आशीष गुप्ता सहित चीनी मिल के सभी अधिकारी मौजूद
रहे।
Post a Comment