लखीमपुर-खीरी। जनपदीय पुलिस की लचर कार्य प्रणाली व निष्क्रियता के चलते
आटोलिफ्टरों की पौ बारह हो गई। आये दिन आटोलिफ्टर मोटरसाइकिलें चोरी करके पुलिस को
खुली चुनौती दे रहे है और जनपदीय पुलिस कानो मे तेल डाले हुए कुम्भकर्णी नींद मे
सोने मे मस्त हैं।
आटोलिफ्टिंग की घटनायें जनपद मे
परवान चढ़ रही है, शायद ही जनपद में ऐसा कोई दिन बीतता हो जब किसी न किसी की
मोटरसाइकिल चोरी न होती हो लेकिन जनपदीय पुलिस भुक्तभोगी की तहरीर पर अभियोग
पंजीकृत करके महज खानापूर्ति कर लेती है और आटोलिफ्टर आये दिन यूंही मोटरसाइकिलें
चोरी की घटनाओ को अंजाम देते रहते है।
बीते दिवस भी जनपद के थाना सदर
कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आटोलिफ्टरों ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली।
भुक्तभोगी ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना
कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत बाजपेई कालोनी निवासी प्रशांत जायसवाल ने पुलिस को
दी गई तहरीर मे कहा है कि अज्ञात चोरो ने उसकी स्प्लेण्डर एनएक्सजी संख्या यूपी 31
एन 6987 चोरी कर ली है।
إرسال تعليق