वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ





लखीमपुर-खीरी। जनपद के पलियाकलां कस्बे मे स्थित श्रीगुरू गोविंद सिंह महाराज राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन गोला फेंक, भाला फेंक, चक्का फेंक, लंबी कूद, व दौड़ समेत अन्य खेल आयोजित हुए।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के बी गुप्ता ने फीता काटकर किया। खेलकूद मे सबसे पहले सौ मीटर की दौड़ हुई जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखायी। इसके बाद छात्र व छात्रा वर्ग की दो सौ मीटर की दौड़ हुई। गोला फेंक में छात्रा वर्ग की पूनम विश्वकर्मा ने प्रथम, सुनीता ने द्वितीय व नीरज यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम मे चक्का फेंक में सुनीता कुमारी पहले स्थान पर, नीरज यादव दूसरे व आरती पाल तीसरे स्थान पर रहीं।

चार सौ मीटर की दौड़ में पूनम शर्मा ने प्रथम, पूनम विश्वकर्मा ने द्वितीय व अर्चना शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा छात्र वर्ग मे भाला फेंक प्रतियोगिता में अखिल शुक्ला ने पहना स्थान, महताब ने दूसरा स्थान व उमेश यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग में सुनीता कुमार प्रथम, अर्चना शुक्ला द्वितीय व विजय लक्ष्मी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

 छात्र वर्ग की लंबी कूद में शिवानंद प्रथम, अखिल शुक्ला द्वितीय व सोनू तृतीय स्थान पर रहे जबकि छात्रा वर्ग में पूनम वर्मा प्रथम, शिवांगी शर्मा द्वितीय व नीरज यादव तृतीय स्थान पर रहीं। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा आर आर राजपूत, तहसीलदार अभिमन्यु वर्मा, डा एस पी शुक्ला, डा  वसीम खान, डा. पूनम सोनकर, समेत विद्यालय का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post