लखीमपुर-खीरी। जनपद के गोला गोकर्णनाथ नगर मे श्री फूलबाबा आश्रम समिति के
द्वारा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार का माल्यार्पण कर सम्मान
किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नगर अध्यक्ष पारस प्रसाद मिश्र
ने कहा कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने फूलबाबा आश्रम में यज्ञ शाला का
निर्माण तथा जीर्णोद्वार कराकर पुनीत कार्य किया है। श्री मिश्रा ने उपजिलाधिकारी
के द्वारा गोला नगर में कराए गए धार्मिक स्थलांे के जीर्णोद्वार पर भी प्रकाश
डाला।
आनन्द त्रिवेदी ने भी उपजिलाधिकारी शम्भु कुमार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इसी क्रम में कार्यक्रम को अधिवक्ता संदीप अवस्थी, डा मूलचन्द्र मिश्रा सहित तमाम
लोगों ने सम्बोधित करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार के कार्यो की सराहना
की तथा उन्हे अविस्मरणीय बताया। इस मौके पर मुबारक अली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
إرسال تعليق