लखीमपुर-खीरी। केंद्रीय मानव ससाधन विकास राज्यमंत्री जितिन प्रसाद एक
दिवसीय भ्रमण पर जनपद खीरी में दिनांक 01 मार्च, 2014 दिन शनिवार को मोहम्मदी
विधानसभा में आ रहे है।
भ्रमण के दौरान केंन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद केंद्रीय योजनाओं एवं
सांसद निधि द्वारा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो का निरीक्षण करेंगे और
क्षेत्रीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेगे तथा उचित समस्याअेां का मौके पर ही
निस्तारण करायेंगे।
उक्त जानकारी पी सीसी सदस्य राजीव अग्निहेात्री ने देते हुए बताया कि
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद दिनांक 01 मार्च 2014 दिन शनिवार को मोहम्मदी कस्बे
में प्रातः 11.00 बजे विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग
लेंगे।
इसके बाद दोपहर 02.00 बजे
गुरूद्वारा साहेब मोहम्मदी में सिक्ख संगत से मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात 03.50 बजे
ग्राम उचैलिया के गुरूद्वारा साहेब में सिक्ख संगत से मुलाकात करेंगे।
إرسال تعليق