लखीमपुर-खीरी। लखनऊ मण्डल के आयुक्त संजीव सरन ने
भ्रमण के दौरान आज जनपद खीरी मे चल रही विभिन्न विकास योजनाओं, कार्यक्रमो निर्माण
कार्यों, राजस्व कार्यों की कलेक्ट्रट सभाकक्ष मे प्रगति समीक्षा बैठक की। बैठक की
अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त ने अधीनस्थो को विकास कार्यो मे तेजी लाने के
निर्देश भी दिए।
बैठक मे निर्माण कार्यो की समीक्षा करते हुए मण्डल
आयुक्त संजीव सरन ने निर्देश दिए कि जो कार्य जिस निर्माण एजेंसी को करने हैं, वह
गुणवत्तापूर्ण समयान्तर्गत पूर्ण किये जायें। उन्होंने कहा कि हर कार्य की लगातार
प्रगति आनी चाहिए ऐसा न हो कि जो कार्य चल रहा है उसकी प्रगति गत माह की प्रगति पर
ही रूकी हुयी हो। उन्होने निर्देशित किया कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं
का क्रियान्वयन सम्बन्धित विभाग द्वारा समय से किया जायें। लोहिया ग्रामो का
संतृप्तिकरण करने के लिए सम्बन्धित विभाग तेजी लायें और पात्र लोगों को योजनाओं से
लाभान्वित कराते हुए उनको विकास की मुख्य धारा से जोड़ें।
आयुक्त ने व्यापारकर, आबकारी, स्टाम्प एवं पंजीयन आदि
विभागों की समीक्षा करते हुए निर्देंश दिए कि उनको जितना लक्ष्य दिया गया है, वह
समय से पूर्ण करें। बैठक मे नलकूपों को चलाने नलकूप आपरेटरो के कार्यों, उनकी
खराबी आदि के विवरण का अंकन करने हेतु रजिस्टर रखने के निर्देश दिए गये। उन्होंने
कहा कि विद्युत और नलकूप विभाग बैठकर रणनीति बना लें कि ट्रान्सफार्मर व उसके तेल
की चोरी की घटनायें न होने पाय। जिले मे बन रहे आॅंगनबाड़ी केन्द्रो की जानकारी
करने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि उन्हें नही मालूम उनके कितने आंगनबाड़ी
केन्द्र बन रहे है।
इस पर आयुक्त ने निर्माण एजेन्सी समाज कल्याण निर्माण
निगम तथा उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोंरेशन लिमिटेड को निर्देश दिए कि वे भवनों
की सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी को तत्काल दें और वह बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों की
गुणवत्ता भी चेक करायें। उक्त बैठक मे आयुक्त संजीव सरन ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा
जिला अस्पताल की मरम्मत एवं सुदृढीकरण के विषय मे जानकारी की तो पाया कि अभी उक्त
कार्यों का स्टीमेट सही ढंग से नहीं बना है। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि चिकित्सा भवनों के लिए जिस कार्य की आवश्यकता
हो उसका पूरा विवरण लिखकर प्रस्तुत करें।
गाॅंवों मे बन
रहे स्वच्छ शौचालयों के विषय मे निर्देश दिए कि जिन गाॅवों मे शौचालय पूरे नहीं
बने है, उन गाॅंवों मे मिस्त्री और मजदूर के कार्यों को इस ढंग से आंकलन करें कि
शौचालय समयान्तर्गत पूर्ण हो जाय। उन्होने जिला पंचायतराज अधिकारी एवं खण्ड विकास
अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोहिया ग्रामों मे बन रहे शौचालयों की लगातार
समीक्षा करते हुए ऐसी रणनीति बनायें कि समय से शौचालय बन जांये। बैठक मे समाज
कल्याण द्वारा वितरित किये जा रहे विभिन्न छात्रवृत्त्यिों एवं पेंशन की समीक्षा
करते हुए पाया कि प्राप्त धनराशि से सम्बन्धितांें को वितरण किया जा रहा है।
लोहिया आवस
योजना एवं इन्दिरा आवास के विषय मे निर्देश दिए कि जो 400 आवासों की प्रगति धीमी
है उनको लगातार समीक्षा करें और समय से आवास बनवायें। राजस्व कार्यों मे आवास
कृषि, वृक्षारोपण, कुमारी कला के पटटे, मत्स्य पालन हेतु तालाबों के पटटे, चालू
वित्तीय वर्ष के पूर्ण हो गए हैं। गत वर्ष के तालाबों के जो पटटे आवंटन हेतु शेष
हैं उन्हें शीघ्र आवंटन करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि राशन कार्डों की
फीडिंग मे तेजी लायें बैठक मे आयुक्त ने सभी विभागों से कहा कि यदि किसी कार्य मे
परेशानी हो तो विभाग उन्हेें अवश्य बतायें।
उक्त बैठक मे जिलाधिकारी गौरव दयाल ने विभागवार किये
गए कार्यों की प्रगति एवं कार्यों के विषय मे अवगत कराते हुए कहा कि मण्डल आयुक्त
द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उनका सभी विभाग अनुपालन करें।
समीक्षा बैठक के दौरान अपर आयुक्त लखनऊ मण्डल, मुख्य
विकास अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम, अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह, अपर पुलिस
अधीक्षक बालेन्द्र भूषण, मण्डल स्तरीय अधिकारी समस्त उपजिलाधिकारी तथा जिला स्तरीय
अधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment