भाजयुमो ने बनाई संघर्ष करने की रणनीति





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र मे मृतक सौरभ वर्मा के परिजनों को अब तक प्रशासन द्वारा किसी तरह की सहायता राशि न दिये जाने से नाराज भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बैठक कर सघर्ष करने की बनाई रणनीति बनाई।

 बैठक मे भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनुपम अवस्थी ने बताया कि बीते दिनो आर्थिक तंगी के चलते किसान के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय के नेतृत्व में हुये प्रदर्शन के दौरान गोला एसडीएम शम्भू कुमार ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिये जाने का आश्वासन दिया था लेकिन करीब पांच दिन बीत जाने के बाद भी मृतक के परिजनो को अभी तक किसी तरह की सहायता राशि नही दी गई है।

 श्री अवस्थी ने बताया कि यदि एक, दो दिन में प्रशासन द्वारा मृतक छात्र के परिजनों को सहायता राशि नही दी गई तो भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिलाधिकारी से मिलकर सहायता दिलाये जाने की मांग करंगे और उसके बाद संघर्ष व प्रदर्शन कर आर्थिक सहायता दिलाने का कार्य युवा मोर्चा द्वारा किया जायेगा।

बैठक के दौरान जिला महामन्त्री शरद मिश्रा, प्रशांत राजवंश, सौरभ त्रिवेदी, राजदीप शुक्ल, चन्द्रशेखर शुक्ला समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post