मुलायम के प्रधानमंत्री बनने पर ही मुख्य धारा से जुड़ेंगे पिछड़ी जाति के लोग : रामासरे





लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी की सामाजिक अधिकार न्याय रथ यात्रा सीतापुर से चलकर जनपद खीरी के ओयल पहंुची जहां समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शशांक यादव, सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा, के नेतृत्व मे स्वागत किया गया।

उसके बाद यात्रा लखीमपुर मे लोहिया भवन मे विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए रामासरे विश्वकर्मा यात्रा संयोजक एवं राज्यमंत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी सरकार पिछड़ी जातियों को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक स्तर को ऊंचा उठाने एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए 17 जातियों को अनुसूचित जाति मे शामिल करना चाहती है। उन्होने केन्द्र सरकार पर कुठराघात करते हुए कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार इस पक्ष मे नहीं है कि 17 पिछडी जातियों को अनुसूचित जाति मे शामिल किया जायें।

 उन्होने कहा कि मुलायम सिह यादव जब देश के प्रधानमंत्री होंगे तभी पिछड़ी जाति के लोगों के लिए समाज की मुख्य धारा से जोड़ना सम्भव हो सकेगा। अनुसूचित जाति, जनजाति आयोग के अध्यक्ष रामदुलारे राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने पौने दो साल की सरकार मे अपने एजेंडे मे की गई घोषणाओं को 95 प्रतिशत पूरा ही नहीं किया बल्कि अनेको नई ऐसी योजनायें चला दी गई है। जिससे सरकार का फायदा आम गरीब आदमी को मिल रहा हैं।

 समाजवादी पार्टी के लोकसभा खीरी प्रत्याशी रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि समाजवादी विचार धारा ही देश मे गरीबों, मजलुमो, पिछड़ों, किसानों के लिए सामाजिक न्याय दे सकती है। श्री वर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की गन्ना किसानो के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी है। कच्ची शकर का आयात करके गन्ना किसान आज अपने भुगतान के लिए परेशान है। जिलाध्यक्ष शशांक यादव ने कहा कि रथ यात्रा लखीमपुर से लालपुर बैरियर, फरधान, रजागंज, गोला, संसारपुर मे सभायें करते हुए खुटार रवाना हुयी।

रथ यात्रा मे अनुसूचित जाति, जनजाति के सदस्य रमेश प्रजापति, संजय सविता, शारदा राज, पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव इ बृजेश वर्मा, बाल गोविन्द वर्मा, आसिफ अली, पारुल गुप्ता व संजीव वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم