लखीमपुर-खीरी। जनपद के पलियाकलां
क्षेत्र मे ग्राम मुजहा के दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील में भू-माफियाओं पर जबरन
गन्ने की फसल काटने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।
बाद में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन
सौंपकर शांति व्यवस्था बनाए रहने के उद्देश्य से कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह मकनपुर के मजरे मुजहा व फुलवरिया के निवासी है और
यहां पर सालों से बसे हुए हैं। मुजहा व फुलवरिया में सीलिंग में दर्ज आदेश से करीब
34 एकड़ भूमि पर निरंतर काबिज होकर काश्त कर रहे हैं और इसी भूमि से परिवारों का
पालन पोषण कर रहे हैं।
क्षेत्र के कुछ भू माफिया उनकी भूमि पर जबरन
कब्जा करने की नीयत से गन्ने की फसल को काट रहे हैं, जो अन्यायपूर्ण है। जबकि जमीन
और फसल दोनों उनके नाम दर्ज है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब इसका विरोध किया
जाता है, तो वह डरा धमका कर भगा देते हैं। बाद में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी विजय
बहादुर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
إرسال تعليق