वार्षिकोत्सव पर हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम





लखीमपुर-खीरी। जनपद के निघासन कस्बे मे स्थित द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज में वार्षिकोत्सव के उपलक्ष में बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी तेजवंत कुमार ने सरस्वती मां के चित्र पर दीप जलाकर किया। मुख्य अतिथि रवि प्रकाश वर्मा ने बच्चों को शिक्षा के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर संमानित किया गया। पलिया रोड स्थित द्वारिका प्रसाद गायत्री इंटर कालेज तथा एसएमडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने गायत्री मंत्र आकांक्षा, शक्षम द्वारा प्रस्तुत किया गया।

उसके बाद स्वागत गीत आलिया शांती, ज्योत्सना, मुस्लिम दुआ में अर्श, हुसैन, अरसद, पंजाबी कीर्तन सुखप्रीत, आकाश, अंशदीप, ईसाई गीत उन्नत, माही, आकाश, अंशदीप, बम भोले बम भोले नामक गीत नईम वेग, रानी, कोमल पांडे, मैया यशोदा में काम्या, रसना, देश रंगीला में हिना, पूजा, अनामिका, मोहिनी, कल्याणी, लुंगी डांस में क्षितिज कुमार, आकाश, हर्ष, गगन, छोटी सी नन्ही सी नामक गीत में आयुषी, गौरी, समता, उन्नति, माही, अहद, अक्षत, साहिल, अरशद, ऐसा देश है मेरा में शिवानी, हिमांशी, रूबी, प्रिया, रेखा, रीना, पंजाबी भजन सिमरन, एकजोत, रमन, राधा पूछे श्याम गीत में मानसी, आंचल, आकांक्षा, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी नामक गीत में रमनप्रीत, काव्या, सजल, सिमरन, सत्यम् शिवम् सुंदरम् गीत में मानसी शुक्ला, जब दिल ने पुकारा नबी में पिंकी, साइमुन, महक, अंजली, प्रीती, कोमल, सुमनदीप आदि ने गीतों को प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी।

 इसके अलावा आइलव माई इंडिया, राधा तेरी चुनरी, जलवा जलवा, भारत देश की फुलवरिया, पंजाबी गिद्दा, मुझे माफ करना ओ सांई राम, अरे द्वारपालों, मां की शक्ति आदि गीत प्रस्तुत किए गए। इसके अलावा शराब से होने वाले नुकसान, सामाजिक कुरीतियां, दहेज प्रथा, कारगिल युद्व नामक एकांकी को लोगों ने खूब सराहा।

सपा राष्ट्रीय महासचिव रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है। शिक्षित व्यक्ति ही समाज तथा देश को आगे बढ़ा सकता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार सिंह ने आए हुए अतिथितियों का स्वागत किया। स्कूल की प्रबंधिका पिंकी सिंह तथा उपाध्यक्ष यज्ञ भूषण ने लोगों का आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post