कौशल विकास योजना मे पंजीकरण शुल्क लेने पर निरस्त होगा सेन्टर : डीएम





लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने जनपद मे चल रहे लोकवाणी केन्द्रों एवं जनसेवा केन्द्रों को निर्देशित किया है कि कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण हेतु भरे जाने वाले फार्म पर किसी प्रकार के शुल्क की मांग न की जाय।

डीएम ने बताया कि 05 दिसम्बर, 2013 को जारी शासनादेश मे यह स्पष्ट किया गया है, कि कोई भी युवा स्वंय को जनसेवा केन्द्रो, लोकवाणी केन्द्रों के माध्यम से पंजीकरण करा सकता है। जिसका भुगतान जनसेवा केन्द्रो, लोकवाणी केन्द्रों को राज्य सरकार द्वारा 05 रू प्रति फार्म की दर से किया जायेगा।

डीएम ने कहा कि यदि किसी भी पंजीकरण केन्द्र द्वारा अभ्यर्थियों से पंजीकरण शुल्क लिए जाने की बात उनके संज्ञान मे आयेगी तो उसका सेंटर निरस्तकर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वहीं मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने बताया कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत 14 से 35 वर्ष के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए जनसेवा केन्द्रों मे आवेदन पत्र निशुल्क भरे जाने की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गयी है।

अभ्यर्थियों का पंजीकरण का शुभारम्भ 10 जनवरी 2014 से किया जा चुका है। पंजीकरण की अन्तिम तिथि निर्धारित नहीं की गयी है। इस योजना मे पंजीकरण अनवरत जारी रहेंगे। सीडीओ ने बताया कि इस योजना मे जनपद के बी पी एल श्रेणी एवं बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे, एवं अल्पसंख्यक युवाओं को वरीयता का लाभ दिया जायेगा। उन्होने अपील की है कि इस वर्ग के युवा अधिक से अधिक संख्या मे पंजीकरण करा कर प्रशिक्षण प्राप्त कर योजना का लाभ उठायें।

Post a Comment

أحدث أقدم