लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे मितौली तहसील मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
में एक महिला ने तीन बच्चांे को जन्म दिया और तीनों बच्चे स्वस्थ भी हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
बाँसताली निवासी राम नरेश ने अपनी पत्नी प्रेमा देवी जननी सुरक्षा योजना के तहत
प्रसव के दौरान अपनी पत्नी को 14 फरवरी समय 11 बजे मितौली अस्पताल में भर्ती कराया
गया था। एक बजकर 55 मिनट पर पहला पुत्र व 2 बजकर 5 मिनट पर दूसरा पुत्र तथा 2 बजकर
15 मिनट पर एक कन्या को जन्म दिया। एक माँ ने तीन बच्चों को जन्म देने की सूचना पर
क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग के लोगांे में आम चर्चायें होने लगीं।
नागरिकों का कथन है कि कुछ सन्तान हीन लोगों द्वारा अथक प्रयासों के
बावजूद शादी के बीस साल बीत जाने के बाद भी एक भी सन्तान नहीं हुयी। किन्तु ईश्वरीय
कृपा कहा जाये या विडम्बना ही कहा जाये तो कोई अतिश्योक्ति न होगी। प्रेमा देवी के
दो पुत्र पहले से हैं कुल मिलाकर चार पुत्र और एक बेटी का पालन पोषण दम्पति के
द्वारा किया जायेगा।
Post a Comment